केबीसी कल्याण संस्था ने बहीन में किया मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

Font Size

: एस ई शिव सिंह रावत  ने किया शिविर का उदघाटन

: केबीसी कल्याण संस्था की विवरण पुस्तिका का भी किया अनावरण 

 

यूनुस अलवी

केबीसी कल्याण संस्था ने बहीन में किया मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 2मेवात : बहीन निवासी सिंचाई विभाग गुडगाँव के अधीक्षक अभियंता (एस ई)  शिव सिहं रावत के कर कमलों द्वारा 8 जुलाई (शनिवार) 2017  को  गाँव बहीन तहसील हथीन पलवल के  बारात घर में केबीसी कल्याण संस्था के द्वारा सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8, फरीदाबाद  के सहयोग से लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उदघाटन किया गया।  शिव सिहं रावत  एस ई ने केबीसी कल्याण संस्था की विवरण पुस्तिका का भी अनावरण किया।
 
केबीसी कल्याण संस्था के प्रधान एडवोकेट  वेदराम रावत एवं महासचिव श्री हुक्म सिहं रावत ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ  ,महिला रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों द्वारा 305 रोगियों की जाँच की गई। शुगर एवं रक्तचाप की भी जाँच की गई। सर्वोदय अस्पताल द्वारा संचालित ए एन एम तथा जी एन एम नर्सिंग कोर्सिस की  भी जानकारी दी गई। 
 
केबीसी कल्याण संस्था द्वारा रोगियों को मुफ्त में दवाइयाँ दी गई।
 
शिविर में सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8, फरीदाबाद के श्री अतुल ,  राकेश त्यागी  ने भी  अपने विचार रखे तथा  शिव सिहं रावत एस ई एवं केबीसी कल्याण संस्था का धन्यवाद किया।
 
रावत पाल के चौधरी श्री सुमेर सिहं एवं मा० रामजीलाल ने बताया कि श्री शिव सिहं रावत  एस ई का  समाज सेवा के कार्यों में विशेष लगाव है। पिछले साल भी उन्होंने बहीन गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगवाया था। उनके प्रयासों से ही कृषि मंत्री श्री धनखड ने कान्हा गौशाला बहीन के लिए घोषित 11 लाख रूपये की  राशि का चैक रिकोर्ड 20 दिन के अन्दर ही भिजवा दिया
 
इस शिविर में बहीन से श्री रतीराम, नानक, दुल्ली ,मवाशी, मोमचदं , सरपंच श्याम ,राजेन्द्र, धर्मवीर रावत, करण नम्बरदार, धर्मेंद्र, अमरचंद,सुरेन्द्र, पूरण, अभिषेक ,अंकुश , डा० उधम, गुडगाँव से श्री बलबीर सिहं, दिलबाग ,भल्ले सिहं, बलराज बंसल, जगबीर खरब, अजय सिहं, अभय सिहं ,तेजी पंडित, मानपुर गाँव से मा० भीमसिंह, सुखराम ,नांगलजाट से मा० रामजीलाल , सरपंच गोपाल, पहाडी गाँव से हरेराम, गोविदं सरपंच, सरपंच विजय,हुक्म , रामजीलाल आदि उपस्थित थे।
 
 
मेवात के  गाँवों से मीठाका से समसू , खिल्लूका से मा० साबुद्दीन ,सरपंच  ताराचंद , महबूब , मलाई से रशीद एवं उनकी पूरी टीम आदि इस शिविर में मौजूद रहे।
 
एडवोकेट वेदराम रावत ने  शिव सिहं रावत एस ई, सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद के डारेक्टर  अतुल ,  राकेश त्यागी  सभी डाक्टरों एवं स्टाफ तथा आस पास के गाँवों से आए लोगों  का धन्यवाद किया।

You cannot copy content of this page