निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी व निगम अधिकारियों की मशक्कत के बाद दूर हो सका जलभराव
गुडग़ांव, 29 जून: पिछली रात हुई बारिश के दौरान लक्ष्मण विहार में रेलवे रोड पर पेट्रोल पंप के सामने लक्ष्मण विहार, दौलताबाद फ्लाई के साथ, शनि मंदिर रोड एटीम के पास, गली नंबर 117 फेस 2 मेन रोड, भीमगढ़ खेड़ी व अशोक विहार में हुए जलभराव पर चिंता व्यक्त करते हुए वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी ने कहा कि राधे स्वीट से दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए रेलवे रोड और सेक्टर 4/5 चौक से धनवापुर एसटीपी पर जाने वाली मुख्य सीवर लाइन के जाम होने के कारण जलभराव की समस्या सामने आई। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों से संपर्क कर मुख्य सीवर लाइन की सफाई कराने की मांग की लेकिन आश्वासन दिया जाता रहा और इसका प्रतिफल जनता को भुगतना पड़ा।
बागड़ी ने कहा कि हालांकि जलभराव के दौरान नगर निगम के एक्सईएन भोपाल सिंह और अन्य कर्मचारी साथ रहे और उन्होंने जहां से पानी की निकासी रुकी थी वहां सफाई कराई लेकिन पूर्व में ही सफाई होती तो ऐसी नौबत नहीं आती। बागड़ी ने कहा कि हमने वार्ड 10 के जिन इलाकों में पानी भरा था उन इलाकों में अधिकारियों के साथ स्वयं मौजूद रहकर जल निकासी कराई। एसटीपी के पास भी मुख्य ड्रेनेज जो रुकावट थी उसे दूर कराया और काफी प्रयास के बाद राहत मिल सकी। बागड़ी ने कहा कि राधे स्वीट से दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे रोड होते हुए सेक्टर 4/5 चौक से धनवापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर जाने वाली मुख्य सीवर लाइन की सफाई नही हुई। बारिश का पानी इस सीवर लाइनों से जुड़ी कालोनी की लाइनों के सहारे एसटीपी तक पहुंचता है।
लेकिन इसके जाम होने के कारण बारिश का पानी निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा सुबह तक कई जगह पानी भरा रहा। बागड़ी ने कहा कि जीटीयों की सफाई भी पूरी तरह से न हो पाना जलभराव का कारण बना। उन्होंने कहा कि उनके काफी प्रयास के बाद सेक्टर 4 से होकर जाने वाले ड्रेनेज की सफाई तो नगर निगम द्वारा जरुर कराई गई और उस नाले के साफ होने का बेहतर परिणाम मिला कि सेक्टर 4 और आउटर धनवापुर रोड पर बारिश के दौरान होने वाले भीषण जलभराव से राहत मिली। कुछ देर तक तो पानी रहा लेकिन थोड़ी देर बाद पानी नाले के जरिए निकल गया। बागड़ी ने कहा कि सेक्टर 4, लक्ष्मण विहार आदि इलाके ओल्ड गुडग़ांव के निचले सतह पर हैं, इसलिए पूरे शहर के बारिश के पानी का रुझान इसी इलाके की तरफ रहता है।
इसको देखते हुए विषम परिस्थितियों में बारिश के पानी की निकासी के लिए 4 पंपिंग मोटरें चालू हैं। इसमें से एक ही चलाई गई। बागड़ी ने कहा कि गुडग़ांव में हो रहे जलभराव को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री चिंतित हैं। वे कई बार इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह भी कर चुके हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि लक्ष्मण विहार ही नहीं बल्कि पूरे गुरुग्राम में जिन सीवर लाइनों, डे्रनेज और जीटियों व स्टॉर्म वाटर डे्रनेज सिस्टम की सफाई नहीं हुई है उसकी तत्काल सफाई कराई जाए अन्यथा मानसून और भारी बारिश के दौरान जलभराव की और विषम परिस्थिति की सामना करना पड़ सकता है।