रोजा इफ्तार में शामिल हुए खुरशीद और हबीब

Font Size

कहा ऐसे आयोजनों से बढता है आपसी भाईचारा

यूनुस अलवी

मेवात: मेवात के गांव अकलीमपुर के लोगों ने गांव में हीं रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें एमडीए के चेयरमैन खुरशीद राजाका, हरियाणा हज कमेठी सदस्य मोहम्मद हबीब और मेवात सिविल एसआर सिवाच, हड्डी रोग विशेषज्ञय डाक्टर फारूख, मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद सहित काफी प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने कहा कि मेवात इलाके का भाईचारा पहले ही सदियों पुराना हैं। यहां पर होली, दिवाली, ईट मिलन और राम बारात की अगवाई सभी धमों के लोग आपस में मिलकर करते हैं। लेकिन कुछ लोग मेवात के आपसी भाईचारा में खटास डालने की कौशिष करते हैं। इस मौके पर गांव के लोगों ने चेयरमैन के सामने रास्ते, बिजली, पीने का पानी आदि समस्याऐं रखी। जिनका उन्होने प्राथमिक्ता के आधार पर समाधान कराने का भरोसा दिया।

हरियाणा हज कमेठी के सदस्य मोहम्मद हबीब ने कहा कि रमजान के महिने में रोजा इफ्तार पार्टी खासतौर से जिसमें हिंदु-मुस्लिम शामिल होते हैं उससे आपसी भाईचारा बढता है। उन्होने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से मेवात के कई बडे काम हुऐ हैं। उन्होने कहा कि कोटला झील, नगीना-तिजारा रोड, नूंह-अलवर फौर लेन रोड बनाने के लिये मेवात के लोग हर सरकार से मांग करते आ रहे थे लेकिन पिछली सरकारों ने वादे तो किये लेकिन उन्होने उनको पूरा नहीं किया। उनका कहना है कि भाजपा ही ऐसी सरकार है तो वादा कम और काम ज्यादा करती है।

You cannot copy content of this page