एक का नामांकन खारिज
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं किया जा सका है. आज दो और लोगों ने इस सवैधानिक पद के लिए परचा भरा लेकिन आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के कारण एक व्यक्ति का नामांकन तत्काल खारिज कर दिया गया. पिछले तीन दिनों में इस पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं .
आज देहरादून के अजय कथूरिया और नई दिल्ली से सुशील कुमार अग्रवाल ने नामांकन भरे. बताया जाता है कि कथूरिया का नामांकन इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि उन्होंने उस क्षेत्र की मतदाता सूची संलग्न नहीं की जहां के वह मतदाता हैं. नामांकन भरने वालों में मुंबई की एक दंपति .सायरा बानो मोहम्मद पटेल एवं मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद शामिल हैं. वे चाहते हैं कि दोनों शीर्ष पदों पर वे ही काबिज हों.
13 लोगों ने भरे हैं नामांकन पत्र
अधिकतर लोगों के नामांकन खारिज होने की आशंका है क्योंकि इसमें 50 प्रस्तावकों और इतनी संख्या में अनुमोदकों के हस्ताक्षर नहीं हैं. इन हस्ताक्षरों का नामांकन पर होना अनिवार्य शर्त है. पिछले तीन दिनों में 13 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिनमें से छह के नामांकन तत्काल खारिज कर दिए गए.