लंदन : अभी तलाक मिला भी नहीं कि मैडम तुसाद म्यूजियम ने हॉलीवुड दंपती एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले को अभी से अलग-अलग कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उनकी ओर से अदालत में तलाक की अर्जी डालने के बाद ऐसा किया गया है। संग्रहालय ने एक तस्वीर जारी की है जिसे उसके आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाला गया है .
ट्विटर पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजलीना जोली के पुतलों को अलग कर दिया है। गौरतलब है कि दंपती का मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में 2013 में लगाया गया था। इस अलगाव के बाद जोली के पुतले को अदाकार निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रख दिया गया है। खबर है कि जोली ने सोमवार को पिट से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी थी।
एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट अलग-अलग !
Font Size