मेवात युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की मांग को लेकर पुन्हाना के एसडीएम की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Font Size

मेवात युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की मांग को लेकर पुन्हाना के एसडीएम की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

 

यूनुस अलवी

मेवात:मध्यप्रदेश के मंदसौर में कर्जा मांफी के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी में 6 से अधिक शहीद हुऐ किसानों पर मेवात युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कडी आलोचना की है। मध्यप्रदेश सरकार को बरखास्त करने की मांग को लेकर मेवात युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबारिक खान नोटकी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को पुनहाना के एसडीएम की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम की अनुपस्थित में ज्ञापन कार्यालय के डिप्टी सुप्रिडेंट अखतर हुसैन ने प्राप्त किया।
 
  युवा कांग्रेस मेवात के जिला प्रधान मुबारिक नोटकी, उपप्रधान प्रधान आरिफ लुहिंगा कला, तौसीफ बीसरू का कहना है कि किसान देश का अन्नदाता है। भाजपा सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ किये जाने के वादे को पूरा करने की मांग को लेकर वहां के किसान शातिंपूर्वक तरीके से धरना और प्रदर्शन कर रहे थे। मध्यप्रदश्ेा की भाजपा सरकार को जहां बिना कोई देरी किये हुऐ किसानों का कर्ज मुआफ कर देना चाहिय था लेकिन सरकार ने किसानों का कर्जा मांफ तो नहीं किया उसकी जगह किसानों को गोलियां दी, जिसमें 6 से अधिक किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को बरखास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उनहोने मध्यप्रदेश सरकार को बरखास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
 
  इस मौके पर युवा कांग्रेस मेवात के जिला प्रधान मुबारिक नोटकी, आरिफ लिहिगा उपप्रधान प्रधान आरिफ लुहिंगा कला, तौसीफ खान बिसरू ब्लॉक महा सचिव, आरिफ बदली, इरफान बिछोर, मोशम खान नई, साजिद खान, तारीफ जमालगार्ड, इरशाद पुन्हाना, जाकिर, वासिद आसिफ रहिस सहित काफी युवा मौजूद थे।
 
 
 
 
 
 

You cannot copy content of this page