पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे पारस बाजार के पुनपुन के पास बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. पुनपुन के अलाउद्दीन चक का रहने वाला छात्र विकास कुमार कोचिंग करने जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारी दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने इंटर में पढ़ने वाले छात्र को पहले तो ओवरटेक किया फिर कनपट्टी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. मृतक की पहचान पुनपुन के रहने वाले राजकुमार साव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो कि संख्या में अपराधी पुनपुन से ही विकास का पीछा कर रहे थे. विकास बाइक से पटना पढ़ने जा रहा था. अपराधियों ने पुरानी परसा बाजार गुमटी के पास उसे रुकवाया और गोली मार दी. जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गयी. वारदात काे अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.