नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में भर्तियों में कथित अनियमितता के मामले को लेकर एसीबी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी एफआईआर में अंकित किया है. केजरीवाल ने एफआईआर में अपना नाम शामिल करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसके लिए भी देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार तहराया है.
उन्होंने कहा है कि एफआईआर में कहीं भी मेरी भूमिका का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता मेरा नाम इस एफआईआर में क्यों आया है ? अरविंद ने आरोप लगाया कि एसीबी ने पीएम के इशारे पर ही एफआईआर में उनका नाम डाला है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरी एफआईआर पढ़ी ये जानने के लिए कि आखिर मेरी गलती क्या है। इसमें कहीं नहीं लिखा कि मेरा क्या रोल है? उन्होंने आशंका व्यक्त की कि एफआईआर में मुख्यमंत्री का नाम पीएम की सहमति के बाद ही डाला गया है। केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में विधानसभा सत्र बुलाकर देश के सामने तथ्य रखेंगे। एफआईआर का पूरा षड़यंत्र देश के सामने रखेंगे।