स्वास्थ्य जांच शिविर में 282 पुलिसकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Font Size
 

ब्लड डोनेशन कैंप में एएसपी व 87 अन्य पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

 
21 मई (झज्जर) सोनू धनखड़ :- पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को मध्येनजर रखते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक विशेष जांच शिविर का आयोजन रविवार को पुलिस लाइन झज्जर में किया गया  । पुलिस लाइन में आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में एटलांटा तथा सिविल हॉस्पिटल झज्जर से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई । विशेष जांच शिविर में करीब 282 पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच की गई । स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के उपरांत 25 पुलिसकर्मियों का शुगर लेवल सामान्य से अधिक  पाया गया ।
 
जांच में करीब 30 पुलिस कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक पाया गया । पुलिस लाईन झज्जर मे स्वास्थ जांच शिविर के दौरान आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में एएसपी शशांक कुमार सावन आईपीएस व 87 अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।  पुलिस कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार डीएसपी हैडक्वार्टर झज्जर हंसराज की देखरेख में लगाया गया । विशेष  स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ  एएसपी शशांक कुमार सावन  आईपीएस द्वारा किया गया ।
 
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय झज्जर हंसराज तथा डीएसपी झज्जर राजीव कुमार की मुख्य मौजूदगी में श्री श्याम लोकहित समिति के प्रधान नरेश कोशिक,  महासचिव राजकरण , हंसराज , सड़क सुरक्षा संगठन के सचिव सत्येंद्र दहिया , सोमवीर  , राजेंद्र सिंह सहित एडवांटा अस्पताल झज्जर के मैनेजर डॉक्टर राकेश कुमार व प्रवक्ता रविंद्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर मे स्वास्थ्य विभाग झज्जर एवं एडवांटा अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरो जिनमे डॉक्टर नितिन गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर अर्पण गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा डॉक्टर अशोक शामा जनरल फिजीशियन की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया ।शिविर मे पुलिस कर्मचारियों व उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई । जांच शिविर में  बी•पी •,शुगर, ई•सी•जी• व अन्य आवश्यक  शारीरिक प्रक्रियाओं की जांच की गई ।

You cannot copy content of this page