रमजान के महिने में 24 घंटे बिजली व पानी मुहैया कराये सरकार: जमीयत उलमा हिंद

Font Size

मौलाना याहया करीमी कि अगुवाई में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा 

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:    रमजान महिने में प्रयाप्त बिजली, पीने का पानी मुईया कराने की मांग को लेकर जमीयत उलमा हिंद की नोर्थ जोन के अध्यक्ष मोलाना याहया करीमी कि अगुवाई में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम मेवात के डीसी मणिराम शर्मा कि माफर््त ज्ञापन सौंपा। वहीं डीसी ने जमीयत के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि रमजान माह शुरू होने से मेवात जिला में ज्यादा से ज्यादा बिजली और पीने का पानी मुहईया कराने के पहले ही अधिकारियों को आदेश दे दिये गये हैं।
 
   जमीयत उलमा हिंद के नार्थ जोन(हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ, हिमाचल प्रदेश) के अध्यक्ष मोलाना याहया करीमी ने बताया कि इसलाम धर्म के सबसे पवित्र महिना रमजान जो एक सप्ताह बाद शुरू होने जा रहा है। रमजान महिने में सभी मुसलमान पूरे महिने रोजा रखते हैं। बिना बिजली और पीने के पानी के रोजा रखना मुश्किल हो जाता है। उन्होने मेवात के डीसी से मांग करते हुऐ कहा कि रमजान के महिने में बिजली और पीने का पानी 24 घंटे उपलब्ध कराया जाए।
 
    इस मौके पर उनके साथ मोलाना नाजिर करीमी, मोलाना अबदुल रहमान लहरवाडी, कारी असलम बडेड, मोलाना जफरूदीन कासमी, मोलाना कमरूदीन फिरोजपुर झिरका, मोलाना सलीम साकरस, मोलाना अबदुल मजीद सिंगारिया्र कारी मोहम्मद अली, मोलाना सजिद अली सहित काफी उलमा मौजूद थे।
रमजान के महिने में 24 घंटे बिजली व पानी मुहैया कराये सरकार: जमीयत उलमा हिंद 2

You cannot copy content of this page