मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे भिंडावास झील का दौरा: उपायुक्त

Font Size

मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे भिंडावास झील का दौरा: उपायुक्त 2झज्जर, 18 मई : सोनू धनखड़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल झज्जर की भिण्डावास झील एवं वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र का शुक्रवार 19 मई की सुबह दौरा करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ भी साथ रहेंगे। उपायुक्त आरसी बिढ़ाण ने गुरूवार को भिण्डावास झील का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। 

उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह सुबह 8.15 बजे भिंडावास झील पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे में करीब एक घण्टा भिंडावास झील पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से जुड़े विभिन्न इंतजामों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक कार्यों का प्राथमिकता से क्रियांवयन करें। मुख्यमंत्री झील एवं वन्य जीव अभ्यारण्य परिसर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। 

उन्होंने बताया कि भिंडावास झील में शीत ऋतु में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं। ऐसे में यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभ्यारण्य है। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर प्रदीप कौशिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहें। 

You cannot copy content of this page