Font Size
योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लखनऊ बुलाया
चंडीगढ़, 12 मई : हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 55 हजार अध्यापकों के तबादले एक क्लिक पर किए और 94 प्रतिशत अध्यापक इन तबादलों से संतुष्ट थे। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यही विधि लागू करने के लिए हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लखनऊ बुलाया है।
श्री शर्मा आज सोनीपत जिला के मालवीय शिक्षा सदन के नए भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने सबसे पहले स्कूल परिसर में मदन मोहन मालवीय और स्कूल के संस्थापक बाबू द्वारकानाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि भारत सदियों से ही समृद्ध सांस्कृतिक व शैक्षणिक विरासत का केंद्र रहा है। 21वीं सदी में फिर से पूरी दुनिया इन्हीं की बदौलत एक बार फिर से भारत की तरफ देख रही है। ऐसे में हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में भारत में शिक्षा का व्यवसायिकरण और वैश्विकरण हुआ है। इसी वजह से शिक्षा महंगी होती चली गई और आम आदमी की पहुंच से बाहर चली गई।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। शिक्षा विभाग ने कई नई पहल की हैं और हम चाहते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों और अधिकारियों के बच्चे भी एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में पढ़ें। उन्होंने कहा कि हम सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के मुकाबले पूरा वेतनमान देते हैं और अध्यापकों को सभी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करवाते हैं। ऐसे में शिक्षकों को खुद अपने उपर विश्वास करना होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने किसी भी तरह की शिकायत व समस्याओं के लिए विभाग का पोर्टल व मेल आईडी भी जारी किया है।