कृषि मंत्री ने कराया खेतों में काम करने वाले 11 बच्चों का स्कूल में दाखिला !

Font Size

सोशल मीडिया पोस्ट फोटोग्राफ और विडियो पर ओ पी धनखड़ ने लिया संज्ञान 

चंडीगढ़, 10 मई :  हरियाणा में जिला रोहतक के गांव चुलियाणा के खेतों में काम करने वाले 11 बच्चों के सम्बंध में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेेते हुए हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इन बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवाया और उन्हें पुस्तकें एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई। कृषि मंत्री ने माता-पिता और अभिभावकों विशेष रूप से जिनका दूसरे राज्यों से सम्बंध हैं, परंतु कार्य करने के लिए हरियाणा में बस गए हैं, उन्हें भी अपने बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाने की अपील की है। 
 
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को गांव चुलियाणा निवासी श्री सोमबीर ने खेतों में काम करने वाले छोटे बच्चों के सम्बंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को एक फेसबुक संदेश भेजा। उसने इस संदेश के साथ बच्चों की फोटोग्राफ और विडियो भी सलंग्न कर दी थी। 
 
इसके उपरांत कृषि मंत्री ने इस मामले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर इन बच्चों के माता-पिता की पहचान करके बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें यह भी विश्वास दिलाया गया कि उनकी फीस की अदायगी कर दी जाएगी और उन्हें पुस्तकें भी उपलब्ध करवा दी जाएंगी। इन बच्चों के माता-पिता उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और बुलन्द शहर के हैं और लम्बे समय तक रोहतक के गांव चुलियाणा में श्रमिक का कार्य कर रहे हैं, उनके बच्चे भी कार्य में उनकी सहायता कर रहे थे। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि 11 बच्चों को गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला करवाया दिया गया है। पहली कक्षा में दाखिल करवाए गए बच्चों में प्रियंका, कुलदीप, श्यामू, अंजू, देवकी, मोहित, सुंदरी शामिल हैं, जबकि दूसरी कक्षा में दीपक,  तीसरी कक्षा में प्रीति तथा चौथी कक्षा में शिवानी व शानी का दाखिला करवाया गया। 
 
उन्होंने कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ व अन्य व्यक्ति, जिनमें सोमबीर, नवदीप दहिया, संदीप दुहन, जय सिंह लाकड़ा, प्रवीण घुसकानी और प्रिंसीपल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चुलियाणा सुश्री स्नेहलता शामिल हैं द्वारा उनके कल्याण के लिए की गई पहल की सराहना की। 

You cannot copy content of this page