ठप पड़े जहांगीरपुर पुल का निर्माण शीघ्र : डॉ. अरुण

Font Size

जहानाबाद : स्थानीय सांसद डॉ. अरुण कुमार ने फेसबुक पर समस्या दिखाकर टिप्पणी किए जाने से परहेज करने को कहा है। वे सोमवार को अमैन गांव में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि आए दिन अंडरपास की समस्या एवं सड़क जाम की समस्या दिखाकर उल्टी-सीधी टिप्पणी की जाती है। मैं यह बताना चाहता हूं कि पूरे कार्यकाल में सांसद को 25 करोड़ रुपये का आवंटन मिलता है। इसके बावजूद मैंने सड़क परिवहन एवं शहरी विकास मंत्रालय से अरबों रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दिलाई है। रंगदारी की मांग को लेकर ठप जहांगीरपुर पुल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। राजाबाजार रेलवे अंडरपास का निर्माण तीन करोड़ 65 लाख रुपये एवं सड़कों की पीसीसी चार करोड़ की लागत से कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि घोसी खुदागंज, हुलासगंज सड़क का भी डीपीआर बन रहा है। विकास कार्यो में फंड की कमी आड़े नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि दो साल में 26 पुलों का निर्माण कराया गया है। अलगना पइन की अतिक्रमण की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि जल जमाव की समस्या के लिए दोषी कौन है। पईन की जमीन पर बड़े-बड़े महल खड़ा कर लिए गए हैं। जब खुदाई एवं अतिक्रमण मुक्त करने की प्रयास होता है तो लोग रोकने के लिए पैरवी करने लगते हैं। सांसद ने कहा कि विकास कार्यो के कार्यान्वयन के लिए किसी से समझौता नहीं किया जाएगा।

You cannot copy content of this page