Font Size
सोनीपत : सोनीपत पुलिस को ब्लाइंड मर्डर के मामले में बड़ा खुलासा करने में सफ़लता हासिल हुई है. जिला के गोरड गांव में गत 16 सितम्बर को हुई सतबीर नाम के शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सतबीर ने अपनी हत्या की साजिश खुद रची और केवल ढाई हज़ार में अपनी सुपारी दी थी. पुलिस ने सुपारी लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
यह आश्चर्यजनक है लेकिन सही है कि सतबीर ने अपने ही गांव के एक युवक चांद को अपनी हत्या की सुपारी दे डाली ताकि उसके इंश्योरेंस के पैसे परिवार को मिल सके.
सोनीपत डीआईजी हरदीप दून ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि हत्या में प्रयोग किये गए हथियार बरामद हो सके.