पटना : राजधानी पटना में पुलिस की हिरासत में एक युवक ने सुसाइड करने का प्रयास किया। मामला पटना के रुपसपुर थाने से जुड़ा है जहां युवक ने थाने में ही फांसी लगाने की कोशिश की। बता दें कि पटना के आरा गार्डेन इलाके के रहने वाले ब्रजेश नामक इस युवक को पुलिस ने शराब के धंधे में शामिल होने का आरोप लगा कर पकड़ा था।
जिसके बाद वह जमानत पर छूट कर बाहर आ गया था, लेकिन रविवार की रात पुलिस ने एक बार फिर उसे पकड़ लिया और थाने में बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को इतनी प्रताड़ना दी कि युवक ब्रजेश ने थाने में ही फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया।
इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया और इसकी आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गयी। हालांकि बाद में पुलिस कस्टडी में ही युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद युवक को बर्बरता से पीटा जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस पर युवक के परिजनों ने जबरन केस में फंसाने का भी आरोप लगाया है।