केबिनेट बैठक के बाद क्या बोले अखिलेश ?

Font Size

लखनऊ : लखनऊ में एनक्सी में मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक से बहार निकल कर श्री यादव ने दावा किया कि सपा परिवार में कुछ भी नहीं बदला है. उनके कहने का मतलब था कि किसी भी प्रकार का अंतर्विरोध नहीं है. बताया जाता है कि केबिनेट कि बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, मंत्री आजम खां, महबूब अली, अरविंद सिंह गोप, और राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए हैं :
1. होम्योपैथिक में 300 शिक्षक संविदा पर नियुक्त करने का निर्णय
2. हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस वृद्धि का प्रस्ताव
3. कैबिनेट की बैठक में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव
4. विधानसभा के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ.
5. अब सुपारी,कत्था की खरीद पर 1 लाख तक वैट लगेगा
6. तिलहन,दलहन पर बुंदेलखंड में और छूट दी जाएगी
7. दाल की स्टॉक लिमिट 3 महीने में बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया.
8. R.T.E. के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने वाले छात्रों के यूनिफार्म और किताबों के लिए सरकार देगी सालाना            पांच हजार रुपए.
9. हस्तशिल्पियों की पेंशन एक हजार से बढाकर दो हजार रुपए की गई हैं

You cannot copy content of this page