पीएम निवास का नाम अब 7 एकात्म मार्ग !

Font Size

नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास अब 7 रेस कोर्स रोड की बजाय 7 एकात्म मार्ग के नाम से जाना जा सकता है.  बताया जाता है कि पीएम आवास के नाम को बदलवाने कि सूत्रधार भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी हैं.

चर्चा है कि नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी को इस सन्दर्भ में एक प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग किया जाए.

गौरतलब है कि नई दिल्ली का यह इलाका एनडीएमसी के तहत आता है. दूसरी तरफ सांसद मीनाक्षी लेखी भी सांसद के रूप में इसकी सदस्य हैं. उनकी ओर से भेजा गए प्रस्ताव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और एकात्म के विचार को आम जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर इस सड़क का नाम एकात्म मार्ग रखने का तर्क दिया गया है. तर्क यह भी दिया गया है कि इस सड़क का मौजूदा नाम भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता. नया नाम हर प्रधानमंत्री को समाज के अंतिम व्यक्ति की याद दिलाएगा.

खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एनडीएमसी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गले के ऑपरेशन चलते बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिसके चलते अध्यक्षता खुद मीनाक्षी लेखी करेंगी, ऐसे में पीएम आवास का पता बदलना तय माना जा रहा है.

You cannot copy content of this page