मारुति कामगार यूनियन का चुनाव 12 को

Font Size

प्रत्याशियों ने लगा दिया है एड़ी चोटी का जोर

गुडग़ांव, 9 अप्रैल (अशोक): गुडग़ांव के मारुति सुजूकी प्लांट की कामगार यूनियन के चुनाव गुप्त मतदान द्वारा आगामी 12 अप्रैल को कंपनी परिसर में होने जा रहे हैं, जिनकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूनियन के निवर्तमान महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि श्रमिकों के कई पैनल चुनाव मैदान में हैं।

उनके अनुसार मुख्य संरक्षक पद के लिए राममेहर, ईश्वर सिंह, उमेश कुमार, सुखदेव सिंह, गौरव कुमार व जयभगवान दहिया चुनाव लड़ रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, विनय मलिक, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, नूर मोहम्मद व रिछपाल सिंह तथा महासचिव पद के लिए सतीश कुमार, कुलदीप जांघू, अजय यादव, रिशीपाल, पवन कुमार व लक्ष्मीनारायण चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए डटे हैं। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए भी 8-8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हर प्रत्याशी यूनियन के मतदाता सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहा है। 12 अप्रैल को ए और बी शिफ्ट में अलग-अलग मतदान होगा, जिसके लिए पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है। बी शिफ्ट के देर सायं मतदान संपन्न होने के बाद मतपत्रों की गणना शुरु हो जाएगी और देर रात्रि में चुनाव परिणाम की घोषणा भी चुनाव अधिकारी द्वारा कर दी जाएगी। चुनाव निष्पक्ष रुप से हों, इसके लिए श्रम विभाग के अधिकारी भी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे।

You cannot copy content of this page