पत्रकार पर हमला करने वाले कथित भाजपा नेता पर मामला दर्ज

Font Size

 पुलिस जांच में जुटी

गुडग़ांव, 9 अप्रैल (अशोक): पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रदेशों की सरकारें कुछ गंभीर अवश्य दिखाई दे रही हैं, लेकिन हरियाणा में इस संबंध में कोई कार्यवाही होती दिखाई नहीं दे रही है। यही कारण है कि असामाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश में पत्रकारों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटित हो रही हैं।

इसी क्रम में बीती रात स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य से न केवल अभद्र व्यवहार किया, अपितु उनका अपहरण करने का प्रयास कर मारपीट भी की। विधायक ने मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

 

इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और वे रविवार को सैक्टर 5 पुलिस थाना पहुंच गए। क्षेत्र के एसीपी राजीव यादव को अनिल आर्य ने लिखित शिकायत दी कि तथाकथित भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने उनसे उस समय अभद्र व्यवहार किया, जब वह विधायक से भेंट कर उनके कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। प्रवीण शर्मा को समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और उनके ऊपर हमला कर जबरदस्ती उनका अपहरण करने का प्रयास किया, जिससे उन्हें कुछ शारीरिक चोटें भी आई हैं और वे मानसिक रुप से बुरी तरह से पीडि़त हैं। एसीपी ने थाना प्रभारी को विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़त की सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराई। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। 

 

Table of Contents

You cannot copy content of this page