पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये 10 अप्रेल को कलैक्टर कार्यालय पर होगा मौन प्रदर्शन

Font Size

हरियाणा और राजस्थान के हजारों युवा लेगें भाग, कई संस्थाओं ने की समर्थन की घोषणा 

 

यूनुस अलवी

 मेवात:   कथित गोरक्षकों द्वारा कि गई पहलू खान कि हत्या के आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाने और ऐसी फर्जी गोरक्षकों पर बेन लगाने सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर राजस्थान और हरियाणा के युवाओं द्वारा सोमवार को अलवर में कलैक्टर के कार्यालय पर किये जाने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिये जहां पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, अलवर, लक्ष्मणगढ, पहाडी, सीकरी आदि कस्बों में युवाओं ने बेठक की रणनीति तैयार कि वहीं युवाओं के इस प्रदर्शन को मेवात विकास सभा, मेव पंचायत सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने युवाओं को अपना भरपूर समर्थन देने का ऐलान किया है। आगामी 10 अपै्रल को अलवर जिले के नंगली चौराहे से लेकर कलैक्टर कार्यालय तक मौन जलूस निकालकर विरोध प्रर्दशन जाऐगी। उसके बाद अलवर जिला कलेक्टर व एसपी कि मार्फत देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 

राजस्थान के कई खंडो में  प्रदर्शन के लिये बैठक पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये 10 अप्रेल को कलैक्टर कार्यालय पर होगा मौन प्रदर्शन 2

  
युवा मंच राजस्थान के अध्यक्ष सददाम हुसैन ने बताया कि उनके मंच ने कई संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को अलवर और भरतपुर जिले के कस्बा लक्ष्मणगढ, रामगढ, पहाडी, सीकरी आदी कस्बों में युवाओं कि बेठक कि जिसमें आगामी 10 अप्रैल को अलवर में होने वाले मौन विरोध प्रदर्शन के लिये तैयारियां कि गई। इस मौके पर सामोला, हारून खां, साड़ौली, तौफीक, रामगढ़, इमरान खेलदार रामगढ़, बललू गुर्जर, बच्चु सिंह गुर्जर, मुस्ताक खां, मोसम खांन, सलीम खाुन, सद्दाम हुसैन, रफीक खेलदार, जुबेर बॉक्सर और रिंकू सहित काफी युवा मौजूद थे।
   
   मेवात के कस्बा पुनहाना में आयोजित कि गई मेवात के युवा मंच कि बेठक के बाद बुरहान मोहम्मद सलम्बा, साकिर सालाहेड़ी, ने बताया कि अलवर में होने वाले विरोध प्रर्दशन में हरियाणा व राजस्थान की 36 बिरादरी के युवा शामिल होंगे। विरोध प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर युवाओं से संर्पक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रर्दशन गौ रक्षा की आड़ में गुंडई करने वालों के खिलाफ है। युवा मंच द्वारा किए जा रहा विरोध प्रर्दशन संविधान द्वारा आम आदमी को दिए गए मौलिक अधिकारों के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि गौहत्या के नाम पर दो समाजों के बीच बढ़ती जा रही खाई को पाटने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। 
   इस मौके पर शौकत खुवाजलिका, सकील पिनगवां, शाहीद पिथौरिया, उबैद रहमान,असगर आकेड़ा ,अल्ताफ धाधुक, वसीम साकरस, जुबैर झाड़ा सहित काफी युवा मौजूद थे।
 

मेव पंचायत ने दिया समर्थन

 
 
  मेेव पंचायत राजस्थान और मेवात कि इकाई ने शनिवार को अलवर के मेव बोडिंग में आयोजित कि गई बेठक मेंं फैंसला लिया कि युवाओं द्वारा 10 अप्रैल को किये जा रहे मौन प्रदर्शन को उनकी मेव पंचायत पूरी सहयोग करेगी। ज़िला मेव पंचयात अलवर के प्रवक्ता कासिम मेवाती ने कहा कि एक पहलू के हत्यारों को ही इंसाफ दिलाने कि बात नहीं है बल्कि बहरोड़ जेल में एक दर्जन से अधिक बेकसूर लोगों को बंद कर रखा है। उन लोगों ने भी जयपुर के मेले से गाए करीदी थी। उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है। तब तक झूठा मुकदमा खारिज नही होजाता तब तक निर्दोष लोगो को किशनगढ़ बॉस या अलवर जेल मे रखा जाए।

 

मेवात विकास सभा ने युवाओं को दिया अपना समर्थन

 
  मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला ने कहा कि युवाओं द्वारा 10 अप्रैल को अलवर में किये जा रहे मौन विरोध प्रदर्शन का उनकी सभा पूरा समर्थन करती है। उन्होने कहा कि फिलहाल सरकार को हम मौन प्रदर्शन कि मार्फत इंसाफ मांग रहे हैं अगर मृतक पहलू और अन्यों को इंसाफ नहीं मिला हो जल्द ही कई राज्यों कि मिलकर महापंचायत कि जाऐगी। उन्होने कहा कि गोरक्षकों कि आड में जो लूटेरे, बदमाश और हत्यारें आंतंक फैला रहे हैं। इनपर तुरंत बैन लगना चाहिये। अगर कोई गलत काम करता है भले ही वो मुसलमान की क्यों ना हो उसको देश के कानून के तहत ना सजा मिलनी चाहिये पर ऐसे हुडदंगी फर्जी गोरक्षकों पर सरकार को नकेल कसनी चाहिये इससे आपपहलू को इंसाफ दिलाने के लिये 10 अप्रेल को कलैक्टर कार्यालय पर होगा मौन प्रदर्शन 3सी भाईचारा खराब हो रहा है।
 

 

मामन खां इंजिनियर ने मृतक पहलू के परिवार वालों को दी सांत्वना 

 
 
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मामन खां इंजिनियर शनिवार को गांव जयसिंह पुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होने मृतक पहलू खान के परिवार के लोगों से मिलकर उनको सांत्वना दी और इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। मामन खां ने कहा कि यह तो सरासर जुल्म है, ऐसी जुल्मियों को फांसी कि सजा होनी चाहिये। आज देश में मुस्लमानों को गाय पालना अपराध बन गया है। फिर तो सरकार को ऐसा कानून बना देना चाहिये जिससे मुस्लिम समाज के लोग ना तो गाय पाल सकें और ना ही उसका दूध पी सकें। उन्होने कहा कि ये फर्जी गोरक्षकों अब से पहले भी कईयों कि जान ले चुके हैं तथा सोहना में तो एक मुस्लिम को गोबर तक खिलाया गया है।  उन्होने कहा सरकार ने ऐसे लोगों को गुण्ड़ागर्दी का लाईसेंस दिया हुआ है। पहलु की मौत के लिए सरकार जिम्मेवार है। जब सरकार गायों को मैले में बेचती है और उसका सर्टिफिकेट भी देती है फिर उन लोगों के साथ ऐसा जुल्म क्यों किया जा रहा है। उनहोने राजस्थान सरकार से मृतक पहलू खान के परिवार को 20 लाख और घायलों को पांच-पांच लाख रूपये देने कि मांग की है।

You cannot copy content of this page