Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: राजस्थान कि बहरोड थाना पुलिस ने उप नीरिक्षक दामोदर सिंह कि शिकायत पर मृतक पहलू खान और उसके दो बेटे आरिफ और इरशाद के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम और पशु तस्करी अधिनियम सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता उपनीरिक्षक दामोदर सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह पहली अप्रैल को शाम करीब साडे 6 बजे चौकी निम्भोर रवाना होकर एनएच8 पुलिया से आगे अपेक्स कंपनी के पास समय साडे सात बजे पहुंचा था। जहां पर विश्व हिंदु परिषद वे अन्य करीब 200-300 आदमी इक्ठा थे।
एक पीकप एचआर 61सी-3525 को रोक रखा था व तीन व्याक्ति घायल थे। जहां पीकप में गाय के मंूह बांध रखे थे। जिनको ठंूंस-ठूंस कर भर रखा था। पुलिस ने उपनीरिक्षक दामोदर सिंह कि शिकायत पर पहलू, उसके बेटै आरिफ और इरशाद के खिलाफ पशु क्रूरता और पशु तस्करी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।