Font Size
: मृतक के परिवार को 20 लाख और घायलों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की मांग
यूनुस अलवी
मेवात: मेव समाज कि मशहूर सामाजिक संस्था मेव पंचायत कि ओर से शुक्रवार को अलवर के डीसी और एसपी कि मार्फ़त राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी रहनुमाई मेव पंचायत कि सदर शेर मोहम्मद ने की।
मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद, स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य ऐडवोकेट रमजान चौधरी, कासिम मेवाती ने बताया कि डीसी और एसपी कि माफर््त सीएम को सौंपे गये ज्ञापन में मांग कि गई है कि मृतक पहलू खान के परिवार को 20 लाख और घायलों को पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाऐ। गुंडई और असामाजिक कंटको को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जावे और दुबारा ऐसी घटना ना हो उसके लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम करे। कोतवाल बहरोड़ और उनके साथी पुलिस कर्मियो ने हिम्मत, दिलेरी और इमानदारी से काम किया है उनको सम्मानित किया जाऐ। डीएसपी प्रमाल को इस मामले कि जांच से दूर रखा जाऐ।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता शौकत अली, रमजान चौधरी, ज़िला बार नूह के प्रधान ज़ाकिर हुसैन, हाजी ताहिर देवला, सुलेमान खेड़ला, कासिम मेवाती, सफी मोहम्मद, मौलाना अमजद, मौलाना अनस, आलम मन्नाका आदि दर्जन भी प्रमुख लोग मौजूद थे।