Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पिनगवां फीडर पर कार्यत हसन फौरमेन ने बताया कि डिफाल्डर लोगों से बिजली वसूलने और ना देने पर उनका बिजली का कनेक्शन काटने का अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत उनके लाईनमैन अरशद और जुनेद गांव ख्वाजलीकला में गये हुऐ थे। उन्होने बताया कि गांव ख्वाजलीकला निवासी साहून पुत्र नसरू के पास करीब 13 हजार और साकिर पुत्र नसरू के पास करीब 22 हजार रूपये का बिजली का बिल बकाया है। दोनो लाईनमेन ने दोनो डिफाल्डरों से बिजली के बिल के पैसे मांगें तो उन्होने देने से मना कर दिया। उन्होने बताया कि बिल के पैसे ना भरने पर उन्होने दोनो के बिजली के कनेक्शन काट दिये जिसपर आरोपी नाराज हो गऐ और आरापी साहून और साकिर ने लाईनमैन अरशद और जुनेद के साथ जमकर मारपीट की। उन्होने बताया वहां मौजूद लोगों ने उनको बचा लिया नहीं तो आरोपी उनको जान से मार देते।
फौरमेन हसन का कहना है कि उन्होने एसडीओ कि मार्फत पिनगवां थाने में लिखित शिकायत दे दी है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया गया तो बिजली विभाग यूनियन चुप बेठने वाली नहीं हैं।
पुन्हाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत मिल गई है। दोनो पक्षों में समझोते कि बात चल रही है। दोनो पक्षों ने लिखित में एक दिन का समय मांगा है। उनका कहना है कि अगर फैंसला नहीं हुआ तो मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।