मारूति प्रकरण में सजायाफ्ता श्रमिक संदीप की बहन की शादी के लिए जुटाए सवा 8 लाख

Font Size

 6 प्लांटों की श्रमिकों ने दिया योगदान : कुलदीप जांघू

– परिजनों को सौंपी गई धनराशि

– परिजनों को भविष्य में भी सहयोग करने का दिया आश्वासन

मारूति प्रकरण में सजायाफ्ता श्रमिक संदीप की बहन की शादी के लिए जुटाए सवा 8 लाख 2गुडग़ांव। मारुती के मानेसर प्लांट में 18 जुलाई,  2012 की अप्रिय घटना में जींद के डाहौला गांव निवासी संदीप ढिल्लो को गुरुग्राम अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। जोकि अभी भोंडसी जेल में है। रविवार को उनकी छोटी इकलौती बहन की शादी में संदीप शामिल नहीं हो पाया। इकलौती बहन को इसकी कमी ना खले, इसके लिए मारुती संघ कीछह प्लांटों की यूनियन सहित गुरुग्राम-रेवाड़ी की यूनियनों ने एक अनूठा कदम उठाया है। 

मारुती व क्षेत्र की सभी यूनियन के श्रमिकों ने निर्णय लिया कि हम उस बहन के भाई का फर्ज निभाएंगे। यूनियन ने लोगों से कन्यादान के पैसे एकत्रकिये। मारुती सुजुकी मजदूर संघ के नेताओं का कहना है कि सभी कर्मचारी एक हैं। यादै उनका कोई साथी मुसीबत में है तो उनका साथ सभी एकसाथ देंगे। संदीप भले हीअपनी बहन को उसके सुसराल विदा नहीं कर पाया, मगर उस बहन के और भी हजारों भाई हैं वह अब अकेली नहीं है, यह एहसास कराया।मारूति प्रकरण में सजायाफ्ता श्रमिक संदीप की बहन की शादी के लिए जुटाए सवा 8 लाख 3

                               मारुती उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि बहन की सजादी में संदीप शामिल हो सके, इसके लिए जेल सुपरिटेंडेंट सेअर्जी लगाई, परन्तु अर्जी स्वीकार ना होने के बाद यूनियन के लोगों ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बहन का इकलौता भाई है, माँ-बाप बुजुर्ग हैं। ऐसीस्थिति में कर्मचारी एक भाई का फर्ज निभाएंगे।

जांघू ने बताया कि कन्यादान के रूप में एकत्र की हुई कुल राशि आठ लाख, बाइस हजार, तीन सौ सत्तर रूपये हुई, जिनमें मारुती सुजुकी मजदूरसंघ की छह कम्पनी की यूनियन मारुती सुजुकी ग्रुप की (तीनों कम्पनी,
मारुती गुरुग्राम प्लांट, मारुती मानेसर, मारुती पावर ट्रैन, सुजुकी मोटरसाइकिल, एफएमआई ऑटो, बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेंट्स सहित) सभी हमारे छः प्लांट की यूनियन द्वारा करीब 7 लाख 93,000 हजार तथा गुरुग्राम-रेवाड़ी की समस्त यूनियन (हौंडा मोटरसाइकिल, हीरोगुरुग्राम, सनबीम, ओमेक्स धारूहेड़ा, डाइकिन नीमराना, मुंजाल किरु, सोण स्टीयरिंग, मार्क एग्जास्ट, बावल से कैरियर , एक्साइड, अरेस्टी आदि) से करीब तीस हजार रूपयेएकत्र हुए। इसे विवाह के मौके पर उसके परिजनों को दिया गया। उन्होंने बताया कि हम संदीप सहित अन्य 12 साथियों को, जिन्हें गुरुग्राम अदालत ने सजा सुनाई है, उनकेपरिवार के साथ पूरा मारुती परिवार व क्षेत्र की यूनियनों का हर श्रमिक खड़ा हैं।

     शादी में शामिल होमारूति प्रकरण में सजायाफ्ता श्रमिक संदीप की बहन की शादी के लिए जुटाए सवा 8 लाख 4ने में मारुति मानेसर से प्रधान अजमेर सिंह, पावर ट्रैन से प्रधान मनोज कुमार, सुजुकी मोटर साइकिल से महासचिव परीक्षित, बेलसोनिका से प्रधान अतुल कुमार सहित कार्यकारिणी, एफएमआई से प्रधान राहुल सोलंकी सहित कार्यकारिणी, मारुती गुरुग्राम से विनोद यादव, जसमेर सिंह, मारुतीमानेसर प्रोविजनल कमेटी से रामनिवास, ख़ुशी राम, सतीश कुमार आदी सैंकड़ों लोगों ने भाई का फर्ज निभाया।

You cannot copy content of this page