माता शीतला के प्रांगण में देश के श्रेष्ठ संगीतकारों का होगा गायन

Font Size
 

नवरात्रों में स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव का आयोजन : प्रो. रामबिलास


माता शीतला के प्रांगण में देश के श्रेष्ठ संगीतकारों का होगा गायन 2गुरूग्राम।
हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने गुरुग्राम स्थित माता शीतला देवी मन्दिर का दौरा किया और कहा कि इस बार नवरात्रों में 28 मार्च से माता शीतला देवी मन्दिर गुरुग्राम तथा माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला में स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 
 
प्रो. शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में गुरुग्राम के माता शीतला देवी मन्दिर में पहली बार 28 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रों में स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत प्रतिदिन सायंकाल के दौरान भजन संध्या होंगी। इनमें भक्तिरस के देश के श्रेष्ठ संगीतकार जैसे अनुराधा पोडवाल, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, विश्वमोहन भट्ट, सिद्धार्थ मोहन, मिनाक्षी धर आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि भक्ति उत्सव का यह कार्यक्रम माता शीतला मन्दिर के सामने आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसी प्रकार का कार्यक्रम पंचकूला के माता मनसा देवी मन्दिर मे भी आयोजित किया जाएगा। 
 
उन्होंने माता शीतला देवी मन्दिर में माता के दर्शन किए और पूजा स्थल बोर्ड के सदस्यों के साथ  बातचीत की । उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का माता शीतला देवी मन्दिर बहुत पुराना मन्दिर है और इस मन्दिर में हरियाणा  व राजस्थान के लोगों की भारी आस्था है। हरियाणा तथा राजस्थान के भिन्न-भिन्न जिलों से लोग यहां माता के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी इस मन्दिर का काफी महत्व है। 
 
इस मौके पर उनके साथ गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह , श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ , नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अन्नु श्योकंद, एम आर शर्मा, बोर्ड के सदस्य सचिन शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
000

You cannot copy content of this page