जाट आरक्षण आन्दोलन को लेकर झज्जर प्रशासन चौकन्ना

Font Size

उपयुक्त व एस एस पी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा 

अफवाहों पर लगाम लगाने की तैयारी 

झज्जर, सोनू धनखड़:  उपायुक्त रमेश चंद्र  बिढ़ाण और एस पी बी सतीश बालन ने बुधवार को उपायुक्त कैंप कार्यालय में जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की । बैठक में  जाट आरक्षण समिति की ओर से आगामी 20 मार्च को दिल्ली जाने के आह्वान को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कानूनी पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. नरहरि सिंह, एसडीएम प्रदीप कौशिक, नगराधीश विजय सिंह, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीएसपी राजीव कुमार, डीएसपी हंसराज  व डीडीपीओ विशाल कुमार सहित एवं बहादुरगढ़ के डीएसपी भगत राम सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

  उपायुक्त ने कहा कि जाट आरक्षण समिति के धरने तथा 20 मार्च के प्रस्तावित दिल्ली प्रदर्शन को लेकर को लेकर प्रशासन की प्रत्येक घटना पर प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से पैनी नजर है। उन्होंने आह्वान किया कि  लोग झूठी अफवाह न फैलाएं और न ही किसी अफवाह पर विश्वास करें। किसी को भी किसी सूचना पर संदेह होता है तो तुरंत प्रशासन द्वारा जारी हैल्पलाइन नंबर पर फोन कर सही जानकारी लें। आम जन के हित में किसी तरह की अफवाह नोटिस में आती है तो वह इसकी तस्दीक  प्रशासन के कंट्रोल रूम के नंबर 01251- 253116 पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि आमजन की सहुलियत के लिए मुख्य मार्ग किसी भी तरह से अवरूद्ध न होने पाए।

बैठक में  पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस के पास मौजूद पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों को लेकर कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ धरने तथा आरक्षण समिति प्रस्तावित 20 मार्च के दिल्ली कूच को लेकर अनेक तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page