गुरुग्राम : राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में सात दिवसीयएन एस एस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डाॅ चेतना शेरावत की अध्यक्षता में छात्राओं द्वारा एनएसएस गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया । इस अवसर पर एनएसएस की तीनों इकाइयों की प्रोग्राम ऑफिसर इंदु राठी, डॉ अंजना आनंद , सारिका जैन मौजूद थी ।
प्रथम चरण मेडिटेशन के साथ शुरू हुआ। जिसका संचालन दिव्या एवं यश के द्वारा किया गया। इसके उपरांत सेवा भारती की उपाध्यक्ष रितु गोयल मुख्य वक्ता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व सशक्तिकरण के बारे में जीवन के कुछ उदाहरण पेश करते हुए व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि समाज में अपना अधिकार ना मांग कर सम्मान पाने की इच्छा जागृत करने की प्रेरणा रहनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जीवन भर इसी प्रेरणा से जीवन जीना चाहिए। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कॉलेज कैंपस के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की।