Font Size
सभी निर्माणाधीन योजनाओं की गति को बढवाने पर हुई चर्चा
गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री गडकरी को होली की शुभकामना दी और गुरुग्राम में उनके मंत्रालय द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर चर्चा की और प्रगति से अवगत करवाया।
दोनो नेताओं ने गुरुग्राम में केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की । गुरुग्राम में मंत्रालय द्वारा 1005 करोड़ रूपये की लागत से तीन मुख्य चौराहों तथा महाराणा प्रताप चौंक पर चल रहे रि-मॉडलिंग का कार्य प्रगति पर है ताकि गुरुग्राम को टै्रफिक जाम से मुक्त करवाया जा सके। दोनो नेताओं ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। राव नरबीर सिंह ने श्री गडकरी से कहा कि तीनों अंडरपास का निर्माण कार्य ठीक चल रहा है और यदि संभव हो तो उसकी गति बढ़ाने का कष्ट करे। श्री गडकरी ने कहा कि इन तीनों चौराहों के रिमॉडलिंग के निर्माण का समय 1 दिसंबर 2016 से 30 महीने का निर्धारित किया हुआ है लेकिन मंत्रालय का प्रयास है कि यह काम पहले पूरा हो जाए। इस बारे में वे पहले ही प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे चुके हैं।
दोनो नेताओं ने हीरो होंडा चौंक के बारे में भी विचार-विमर्श किया। हीरो होंडा चौंक पर एक ओर का फ्लाईओवर (दिल्ली से जयपुर जाते हुए)इसी माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है और दूसरी ओर वाले में कोर्ट के स्टे की वजह से अड़चन आ रही है। राव नरबीर सिंह ने श्री गडकरी को आश्वासन दिया कि इस मामले की कोर्ट में सही तरह से पैरवी करवाई जाएगी ताकि इस अड़चन को दूर करके लोगो को सुविधा दी जा सके।
राव नरबीर सिंह ने श्री गडक़री से द्वारका एक्सप्रैस वे पर भी निर्माण कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रास्ते में जिन लोगों के आवास थे उन्हें हुडा के सैक्टर-110ए व 37 सी मे वैकल्पिक प्लॉट के अलॉटमेंट लेटर दिए जा चुके हैं। श्री गडकरी ने राव नरबीर को आश्वस्त किया है कि वहां भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर है और उसी अनुरूप वहां विकास कार्य करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
गुरुग्राम को ट्रेफिक जाम की समस्या से भी मुक्ति दिलाने के लिए एक परियोजना पर काम चल रहा है और भी योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। राव नरबीर सिंह ने श्री गडकरी को उनकी घोषणा के बारे में भी स्मरण करवाया। उन्होंने एंबियंस मॉल के पास से फरीदाबाद रोड़ गुजरते हुए सोहना रोड़ को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण करवाने का भी आग्रह किया। दोनो नेताओं ने दिल्ली -जयपुर एक्सैस कंट्रोल हाईवे बनाने की परियोजना के बारे में भी विचार -विमर्श किया। श्री गडकरी ने कहा कि उस पर भी मंत्रालय जल्द काम शुरू करना चाहता है। इस हाईवे के बनने से दिल्ली से जयपुर मात्र दो घंटे मे पहुंचा जा सकेगा।