मुख्यमंत्री से कोई लड़ाई नहीं, अधिकारी बेलगाम हैं : मूलचंद शर्मा

Font Size

होली मिलन में पहुंचे मंत्री और विधायक 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया किसी नाराजगी से इनकार

धर्मेन्द्र यादव 

मुख्यमंत्री से कोई लड़ाई नहीं, अधिकारी बेलगाम हैं : मूलचंद शर्मा 2
फरीदाबाद : होली की मस्ती में जमकर थिरके उद्योग मंत्री विपुल गोयल विधायक मूल चंद शर्मा और विधायक टेकचंद शर्मा .  मौका था विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह का . इस मौके पर तीनों ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी । मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री शरीफ आदमी हैं. उनकी लड़ाई तो व्यवस्था के खिलाफ है । अधिकारी बेलगाम हो गए है।  सरकार को बदनाम कर रहे है  . मुख्यमंत्री से कोई लड़ाई नहीं है। 15 और 16 को होने वाली मीटिंग पर उन्होंने कहा की मीटिंग होती रहती है । वही उद्योग मंत्री विपुल गोयल इस तरह की किसी नाराजगी से इनकार कर रहे हैं । 
मुख्यमंत्री से कोई लड़ाई नहीं, अधिकारी बेलगाम हैं : मूलचंद शर्मा 3
 भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के समय से बिगड़े अधिकारी वेलगाम हैं और  करप्शन कर रहे है. इसी को लेकर हमारी लड़ाई है न की मुख्यमंत्री से ।   उनके मुताबिक़ विधायको की नाराजगी अधिकारियों के खिलाफ है ।   
 
 
वही उद्योग मंत्री विपुल गोयल ऐसी किसी भी नाराजगी से इनकार कर रहे है।  उनके मुताबिक़ विपक्ष बेमतलब की अफवाह फैला रहा है।  पार्टी में मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है।  उनके मुताबिक़ करप्शन का कोई भी आरोप न तो पार्टी पर है और न ही सरकार पर. 

You cannot copy content of this page