एक वर्ष में पूरा होगा सड़क का निर्माण
दोनों शहरों के बीच की दूरी होगी कम, समय और पैसे की भी होगी बचत
धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : निरंतर विकास की कड़ी में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि बताया कि भारत सरकार द्वारा 364 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने की मंजूरी सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार द्वारा मिल गई है । यह कार्य पी डब्लू डी और बी एन्ड आर विभाग द्वारा दो चरणों में लगभग 1 वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस रोड का निर्माण हरियाणा और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ देगा।
श्री गुर्जर के अनुसार फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा जाने वाला यह रोड गांव जसाना, चीरसी ,मंझावली से होता हुआ निकलेगा जिस से नोएडा जाने के लिए हरियाणा के लोगों का काफी समय और पैसा बच जाएगा ।श्री गुर्जर ने बताया कि इस रोड पर 103 करोड़ 13लाख रुपए की लागत तथा बीच में यमुना पुल बनाने में 131 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत आएगी ।
श्री गुर्जर ने दावा किया कि जब से केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है तब से विकास कार्य बहुत ही तीव्र गति से हो रहे हैं . इसी कड़ी में यह रोड बनकर बहुत जल्दी तैयार हो जाएगा . भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक -हरियाणवी एक जैसी पहल से सर्वत्र एक समान रुप से विकास की बयार बह रही है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से बहुत ज्यादा सुविधा हो जायेगी। उनके अनुसार यह कार्य दो चरणों में होगा और लगभग यह कार्य 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।