यूनुस अलवी
पुन्हाना: पुन्हाना से निर्दलीय विधायक और भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे रहे रहीश खान पुन्हाना विधान सभा के गावों और कस्बों की मूलभूत समस्यओं के समाधान के लिये विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत वह अधिकारियों को साथ लेकर गांव-गांव जाऐगें। अधिक्तर समस्याओं का वह मौके पर ही निपटरा करने कि कौशिश करेगें। यह जानकारी विधायक रहीश खान ने दी।
रहीश खान ने बताया कि अब से पहले के विधायकों के पास जनता से मिलने का समय भी नहीं होता था। वह इस परमंपरा को तोडने जा रहे हैं। उनका कहना है कि जब विधायक वोट लेते वक्त जनता के घर जा सकता है तो वह जीतने के बाद क्यों नहीं जाता है। उनका कहना है कि विधायक जनता का सेवक होता है इसलिये उनका फर्ज बनता है कि वह लोगों के दर पर जाकर कि उनकी समस्याऐं उन कर समाधान करे। रहीश खान का कहना है कि आम लोगों कि समस्याओं के समाधान को मौके पर ही निपटाने के लिये वहं सोमवार से पुन्हाना नगर पालिका से इसकी शुरू कर रहा है।