7 दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन

Font Size

गुडग़ांव,  (अशोक): राजेंद्रा पार्क के उत्साहित युवाओं व समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र के शिवमूर्ति मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ तथा श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक योगानंद शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय शैली में वर्णन किया जा रहा है।

भगवान श्रीकृष्ण की बाल्यावस्था, गोवर्धन पर्वत उठाकर बृज क्षेत्र के लोगों की रक्षा करना, असुरों का नाश करना, कंस के अत्याचारों से बृजवासियों को मुक्ति दिलाना व पिता वासुदेव व माता देवकी को कारागार से मुक्त कराना जैसे प्रसंगों का वर्णन कथावाचक द्वारा किया जा रहा है। उनके प्रसंगों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर खूब तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला-पुरुष व बच्चे भाग ले रहे हैं। आयोजन में सुदर्शन, मोहित, धीरज, रवि, ललित, ज्योति, रुपा, रामकुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page