मनोज बने मारुति सुजूकी पॉवर ट्रेन श्रमिक यूनियन के प्रधान

Font Size

गुडग़ांव,  (अशोक): आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुजूकी पॉवर ट्रेन कंपनी के श्रमिकों की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक यूनियन के सदस्य शामिल हुए। आम सभा में श्रमिक यूनियन के चुनाव भी कराए गए, जिसमें प्रधान मनोज कुमार, उप प्रधान मंगल, कार्यवाहक प्रधान मंदीप, महासचिव राकेश कुमार दक्ष, संयुक्त सचिव बृजेश सिंह, संगठन सचिव राकेश रोशन व कार्यालय सचिव बुद्धि प्रकाश को बनाया गया।

श्रमिक यूनियन की कार्यकारिणी में अविनाश राघव, भूपेंद्र प्रसाद, विशाल आनंद, नवीन धीमान, जसमेर, संजीव कुमार, शिवकुमार साहू, विक्रम सिंह व अनिल ग्रेवाल को शामिल किया गया है। पॉवर ट्रेन श्रमिकों की यह स्वतंत्र यूनियन है। किसी भी श्रमिक संगठन से यह संबंधित नहीं है। गुडग़ांव प्लांट के मारुति कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू, श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार, सुरेश गौड़, मुरली कुमार आदि ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया है कि वे संगठन को मजबूत कर श्रमिकों के हितों का ख्याल रखें।

You cannot copy content of this page