गुडग़ांव, (अशोक): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जहां अपने चिकित्सक सदस्यों को मेडिकल में हो रही नई नई खोजों से अवगत कराता रहा है, वहीं आपसी भाईचारा बढ़ाने एवं स्वस्थ्य रहने के लिए खेलों का भी आयोजन करता रहा है। आईएमए शाखा के जिलाध्यक्ष डा. अनिल हंस ने बताया कि आज रविवार को फरीदाबाद रोड स्थित टेरी ग्राउण्ड में आईएमए गुडग़ांव एवं आईएमए फरीदाबाद के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच 20-20 ओवर का होगा।
डा. हंस ने बताया कि प्रतिवर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है, जिसमें आईएमए के चिकित्सक सदस्य बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में आईएमए के सदस्य व क्रिकेट प्रेमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। क्रिकेट मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।