अंगदान के अभियान को 14 देशों में पहुंचाएंगे साइकिलिस्ट महेश कुमार

Font Size

-उपायुक्त अजय कुमार ने युवा को दी शुभकामनाएं

गुरुग्राम, 23 जनवरी। अंगदान एवं विश्व मैत्री का उद्देश्य लेकर रेवाड़ी से हांगकांग तक अंतर्राष्ट्रीय साइकिल यात्रा पर निकले युवा महेश कुमार ने आज उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात की। उपायुक्त ने युवा को इस यात्रा के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

रेवाड़ी निवासी 28 वर्षीय महेश कुमार ने बताया कि उसने 15 जनवरी को अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। भारत के अलावा वह भूटान, नेपाल, वियतनाम, फिलीपींस, लाओस, इंडोनेशिया, कंबोडिया, चीन, सिंगापुर, ताईवान, मलेशिया होते हुए हांगकांग तक पहुंचेगा। दुनिया के 14 देशों की सात महीने की अपनी इस यात्रा में महेश लोगों को अंगदान देने तथा वैश्विक भाईचारा के लिए प्रेरित करेंगे।

महेश ने बताया कि अंगदान करने से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है। उसके इस अभियान में रोटरी इंटरनेशनल, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस, आईटीबीपी व बीएसएफ भी सहयोग कर रहे हैं। महेश कुमार ने आज उपायुक्त अजय कुमार के अलावा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह से भी मुलाकात कर अपने उद्देश्य को प्रकट किया।

गौरव सिंह ने महेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसके इस अभियान से अन्य युवाओं को भी मानव हित के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page