रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3, 5 एवं 6 की ओर से होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Font Size

-सेक्टर 5 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होगा कार्यक्रम

-भाजपा हरियाणा एनजीओ सेल की स्टेट कोऑर्डिनेटर, अनीता लूथरा अग्रवाल होंगी मुख्य अतिथि 

– नर्सरी से दशमी कक्षा तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन, पुरस्कार भी मिलेंगे :  दिनेश वशिष्ठ 

गुरुग्राम : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3, 5 एवं 6 की ओर से जी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्केटर 5 गुरुग्राम के सहयोग से  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. सेक्टर 5 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के एनजीओ सेल की स्टेट कोऑर्डिनेटर, अनीता लूथरा अग्रवाल, राष्ट्रीय झंडा फहराएंगी. ध्वजारोहण प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा. साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. समारोह के दौरान नर्सरी से दशमी कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. अव्वल आने वाले बच्चे पुरस्कृत किये जायेंगे. 

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3, 5 एवं 6 की ओर से होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 2

यह जानकारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3, 5 एवं 6 के प्रेसिडेंट दिनेश वशिष्ठ ने दी. उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से आयोजित होने वाले इस गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें ड्राइंग कंपटीशन, ग्रुप डांस कंपटीशन और सोलो डांस के साथ गायन प्रतियोगिता में सेक्टर में रहने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे नव तरंग एन जी ओ की प्रमुख रितु चौधरी से संपर्क कर सकते हैं. गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 26 जनवरी को ही कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने की अनुमति दी जाएगी. 

 

श्री वशिष्ठ ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार रखे गए हैं. उनके अनुसार इस बार भी रेजिडेंट लकी कूपन निकल जाएंगे जबकि सेक्टर के बच्चों और महिलाओं के लिए भी स्पेशल लकी कूपन निकल जाएंगे. 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page