पीठासीन अधिकारियों को शनिवार व रविवार को सेक्टर 14 स्थित गर्ल्स कालेज में दिया जाएगा प्रशिक्षण : जिला निर्वाचन अधिकारी

Font Size

-वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी भी होंगे प्रशिक्षण में शामिल  

गुरूग्राम, 13 सितंबर। जिले में विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शनिवार व रविवार को सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों एवं वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया
जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 अक्टूबर के दिन संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया को सुगम तरीके सम्पन्न करा सकें। इसी उद्देश्य व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी  पीठासीन अधिकारियों एवं वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को  मतदान यूनिट, नियंत्रण यूनिट, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही सहित महत्वपूर्ण सामग्री की जानकारी व उनके इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को चार बैच में बांटा गया है। जिसमें दो बैच को शनिवार 14 सितंबर व दो बैच को 15 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की स्थापना, मतदान शुरु होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेंटों की मौजूदगी में माकपोल, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी शामिल रहेगा।

You cannot copy content of this page