चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव हटाये, पश्चिम बंगाल के डीजीपी भी हटाये गए

Font Size

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे अधिकारियों को प्रमुख भूमिका से हटाने के संकेत देते हुए आज 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं . गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को इन राज्यों के वर्तमान गृह सचिव को हटाने के निर्देश दिए हैं .

चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी हटाने के लिए कहा है।

माना जा रहा ही कि इन अधिकारियों को हटाने के पीछे इनका वर्तमान पद पर तीन साल से अधिक का कार्यकाल पूरा होना है .

You cannot copy content of this page