-उप मतदान केंद्र पर अलग से नियुक्त होगी पोलिंग पार्टी-डीसी निशांत कुमार यादव
गुरुग्राम, 9 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए स्थापित किए गए गुरूग्राम जिला में 1270 पोलिंग स्टेशन के अलावा 59 उप मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिन पोलिंग बूथ पर 1500 या इससे अधिक मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में ये उप मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनके लिए अलग से पोलिंग पार्टियां गठित कर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। इस प्रकार गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में कुल 1329 पोलिंग पार्टियां बनाई जाएंगी। इनके अलावा बीस प्रतिशत पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी।
डीसी ने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 247, बादशाहपुर में 428, गुरूग्राम में 351 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 244 मतदान केंद्र हैं। इनमें 1500 से अधिक मतदाता वाले पटौदी में तीन, बादशाहपुर में 27, गुरूग्राम में 16 और सोहना विधानसभा क्षेत्र में 13 बूथ चिन्हित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर मेन पोलिंग बूथ के अलावा 59 उप मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रकाशित की गई लोकसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूचि के अनुसार पटौदी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 45 हजार 787, बादशाहपुर में चार लाख 62 हजार 765, गुरूग्राम में चार लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं। जिला में कुल 13 लाख 84 हजार 625 वोटर हैं।
निशांत कुमार यादव ने बताया कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिक अभी वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए नागरिक अपने क्षेत्र के बीएलओ से फार्म नंबर 6 लेकर उसे भर कर दे सकते हैं। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की वेबसाईट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
गुरूगाम के निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम द्वारा उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री लगाई जानी है। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार केवल इन्हीं चिन्हित किए गए स्थानों पर ही अपनी प्रचार सामग्री लगा सकेंगे। इसके अलावा जिला के चारों हलकों में रैली स्थल भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है, जहां पर जनसभाओं का आयोजन होना सुनिश्चित किया जाएगा।