-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय लखपति दीदी सम्मेलन आयोजित, पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव रही मुख्यातिथि
– सम्मेलन में उपस्थित एसएचजी की महिलाओं को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
गुरुग्राम, 06 मार्च। आजादी के अमृत काल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में कौशल विकास की बढोतरी कर उन्हें लखपति दीदी बनाने की कृत संकल्पना के साथ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं बीजेपी के संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही।
इस अवसर पर ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसमें पटोदी में निवर्तमान मेयर मधु आजाद, फरुखनगर में भाजपा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ तथा सोहना में भाजपा की इकोनॉमिक सेल की स्टेट कन्वीनर रश्मि खेत्रपाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। जिला में सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल में राज्य स्तरीय समारोह में दिए गए संबोधन का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया था।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुधा यादव ने कहा कि नारी शक्ति के पास हुनर की कमी नही है बस जरूरत है उनको सही प्लेटफार्म देने की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नारी शक्ति के जीवन को सहज व सरल बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ना केवल गंभीरता से धरातल पर उतारा है बल्कि वे निर्धारित समयावधि में अपने लक्ष्यों तक पहुँचे इसके लिए उन योजनाओं की निरन्तर मोनिटरिंग भी कर रहे हैं। डॉ सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस दिन से देश की कमान संभाली है वे निरंतर महिलाओं के जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव योजनाओं को मूर्तरूप दे रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, पीएम आवास योजना के तहत घर, घर में नल से जल, एलईडी लाइट, सहित उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना जैसी योजनाएँ इसका प्रमुख उदाहरण है।
डॉ सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार विभिन्न प्रभावी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश की सीमाओं से लेकर युद्धपोतों पर तैनात होने तक, भारतीय महिलाएं शस्त्र बलों में हर क्षेत्र के अवरोधों को ध्वस्त कर रही हैं।उन्होंने कहा कि भारत व हरियाणा सरकार के प्रयासों से स्वयं सहायता समूह की बहनों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए बेहतर मॉर्केट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी कर लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर
हो इसके लिए मुद्रा लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
डॉ सुधा यादव ने उपस्थित नारी शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो रास्ते स्वयं बन जाते हैं। एक समय था जब किसी ने ड्रोन दीदी की कल्पना भी नही की थी लेकिन आज हमारी स्वयं सहायता समूह की बहने पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने अपने संबोधन में आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने आसपास रहने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भारत व हरियाणा सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री की लखपति दीदी की परिकल्पना को सार्थक बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद के सीईओ जगनिवास ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)की महिलाओं के उत्थान के लिए विभाग द्वारा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एसएचजी की महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपको अपने उत्पादों के साथ बिजनेस को बड़ा स्वरूप देना है तो आपको बड़े ब्रांड के साथ कंपिट करना होगा। उन्होंने उपस्थित महिला शक्ति को आश्वस्त करते हुए कहा कि एसएचजी की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बड़े संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न सेशन के तहत उपस्थित एसएचजी की महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनिया यादव, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की जिला समन्वयक पिंकी यादव, जिला प्रबंधक दीप्ति ढींडसा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।