आदर्श महिला महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के अशोक बुवानीवाला चौथी बार बने महासचिव

Font Size

भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी के तीन वर्षिय चुनाव में प्रधान पद पर पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के पुत्र अजय गुप्ता व उपप्रधान पद पर सुनीता गुप्ता निर्विरोध बने है। इसके अलावा आज हुए चुनाव में कुल 74 मतदाताओं ने भाग लिया। जिसमे महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला व मुकेश गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला रहा। जिसमें अशोक बुवानीवाला को 57 मत मिले, जबकि मुकेश गुप्ता को 17 मत प्राप्त हुए। अशोक बुवानीवाला मुकेश गुप्ता के मुकाबले 40 मत अधिक लेकर विजय रहे। अशोक बुवानीवाला चौथी बार महासचिव बने हैं।


सहसचिव पद के लिए पवन केड़िया को 39 व सज्जन कुमार कबाड़ी को 35 मत मिले। सहसचिव पद में पवन केडिया चार मतों से विजयी हुए।

आदर्श महिला महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के अशोक बुवानीवाला चौथी बार बने महासचिव 2


कोषाध्यक्ष के लिए सुंदरलाल को 40 मत व कमलेश चौधरी को 34 मत प्राप्त हुए। कमलेश चौधरी के मुकाबले सुंदरलाल गोटेवाला को 6 मत ज्यादा प्राप्त होने पर विजयी रहे।


अशोक बुवानीवाला अनेक समाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। अशोक बुवानीवाला ने अपनी जीत के पश्चात कहा कि ये जीत महाविद्यालय के विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में लड़कियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए रोजगारपरक कोर्स शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बने इस महाविद्यालय को 53 वर्ष हो चुके है।

You cannot copy content of this page