अवैध खनन के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Font Size

अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त टैक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 15.01.2024 को जुरहरा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रोली में धौलेट पहाड से पत्थर चोरी कर ला रहा है जो कंचननेर जायेगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएसआई जगराम द्वारा कंचननेर स्कूल के पास नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिया का एक व्यक्ति एक ट्रैक्टर-ट्रोली फार्मट्रेक-60 बिना नम्बरी के वहां आया जिसको रूकवाया गया तो ट्रोली में पत्थर भरे हुये थे।

जिसके सम्बन्ध में रवन्ना व परमिशन चाही गई तो कोई परमिशन व रवन्ना नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त किया गया है तथा मुलजिम आसब पुत्र अकबर जाति मेव उम्र 24 साल निवासी ग्राम घीसेडा थाना पहाडी जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय थाना पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

You cannot copy content of this page