आज से स्कूलों में शुरू होगी चौथी से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाएं

Font Size


समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का रहेगा- डीसी


गुरूग्राम, 15 जनवरी। गुरूग्राम जिला में कल 16 जनवरी से चौथी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। स्कूल का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का रहेगा।

डीसी निशांत कुमार यादव ने आज ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि अभी नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छोटे बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी तक जारी रहेगा। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए चौथी से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल 16 तारीख से खोल दिए जाएंगे। जिसका समय सुबह दस से शाम चार बजे तक का रहेगा। उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के सदस्य 16 जनवरी से स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। उनके लिए कोई अवकाश नहीं है। स्कूल खोलने के आर्डर सरकारी, प्राइवेट व मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा। डीसी ने कहा है कि चौथी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए कल 16 तारीख को स्कूलों में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को कल मंगलवार को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें और विद्यालय प्रबंधन भी अवकाश के बाद शुरू हो रही पढ़ाई की तैयारी कर लें।

Table of Contents

You cannot copy content of this page