- सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करना होगी पहली प्राथमिकता
गुरूग्राम, 3 जनवरी। वर्ष 2011 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वे कृषि विभाग हरियाणा में निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सरकार ने उन्हें नगर निगम गुरूग्राम में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. बांगड़ के लिए ना तो गुरूग्राम नया है और ना ही नगर निगम, वे गुरूग्राम जिला प्रशासन में भी अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन कर चुके हैं तथा नगर निगम गुरूग्राम में भी बतौर अतिरिक्त निगमायुक्त कार्य कर चुके हैं। वे गुरूग्राम की चुनौतियों, समस्याओं तथा नागरिकों की अपेक्षाओं से भलिभांति परिचित हैं।
नगर निगम गुरूग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में पहुंचने पर अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यालय में पहुंचे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में सफाई व्यवस्था को बेहतर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके तहत डोर-टू-डोर वेस्ट कलैक्शन से लेकर कचरा निष्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग दें तथा अपने आसपास के क्षेत्रों में कचरा ना फैलाएं। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई के साथ-साथ बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, नगर निगम गुरूग्राम के राजस्व की बढ़ोतरी के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण तथा अवैध निर्माणों पर जीरो टोलरैंस की नीति अपनाई जाएगी।