गीता भवन से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 23 तारीख को
विशाल प्रदर्शनी, ब्लड डोनेशन कैंप व कैंप का भी होगा आयोजन
गुरूग्राम, 21 दिसंबर। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार परिसर में 22 दिसंबर शुक्रवार को सुबह दस बजे गीता मंत्रोच्चारण व यज्ञ- हवन में पावन आहुति के साथ अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2023 का शुभारंभ किया जाएगा। जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह में अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभायात्रा, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव की देखरेख में स्थानीय सिविल लाइन क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार में शुक्रवार 22 दिसंबर को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव की शुरूआत होगी। सुबह दस बजे यज्ञ-हवन के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके बाद प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। तदोपरांत सभागार में मंच पर श्री गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया ने आज गीता महोत्सव की तैयारियों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बिजली वितरण निगम, शीतला माता मंदिर, जीओ गीता, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रैडक्रास सोसायटी, एलडीएम ऑफिस, बागवानी विभाग, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान इत्यादि के द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी। इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।