काशी तमिल संगमम : तमिल प्रतिनिधिमंडल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया

Font Size

वाराणसी : तमिल प्रतिनिधिमंडल के दूसरे जत्‍थे, जिसमें शिक्षकों (पवित्र नदी यमुना के नाम पर) और अन्य लोगों सहित लगभग 250 लोगों ने आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। इन प्रतिनिधियों ने गंगा तट, विशालाक्षी और अन्नपूर्णा मंदिरों और अन्नपूर्णा भवन का दौरा किया।

काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 30 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। पिछले साल, काशी तमिल संगमम का पहला चरण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था। इसमें तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 1400 (प्रति 200 व्यक्तियों वाले 7 समूह) लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। काशी प्रवास के दौरान वे अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रयागराज और अयोध्या भी जायेंगे।

You cannot copy content of this page