विकसित भारत-संकल्प यात्रा : 63 स्थानों पर हुए आयोजन में 28 हजार से अधिक लोग हुए शामिल

Font Size
– सरकारी योजनाओं की धरातल पर पहुंच हो रही सुनिश्चित, भारत को विकसित बनाने के ध्येय का घर-घर पहुंच रहा संदेश  
– सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ड्रोन के प्रदर्शन, स्वास्थ्य जांच, स्वामित्व कार्ड मिलने से आयोजन स्थल पर बन रहा उत्सव का माहौल
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के ध्येय से आरंभ विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर गुरुग्राम जिला में जनभागीदारी बढ़ती जा रही है। जिला में बीते 30 नवंबर से आरंभ यह यात्रा जिला की सभी 157 ग्राम पंचायतों व नगर निगम, मानेसर व गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिका फरुखनगर से सभी वार्ड में आगामी गणतंत्र दिवस तक जारी रहेगी। जिला में अब तक 48 गांव व नगर निगम, गुरुग्राम के 15 वार्ड में इस यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में 28,454 लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी रही है। इस कार्यक्रम से घर के समीप ही योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होने से मोदी-मनोहर की गारंटी का संदेश भी घर-घर पहुंच रहा है।
भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ-साथ धरातल पर पहुंच रही योजनाएं
विकसित भारत-संकल्प यात्रा : 63 स्थानों पर हुए आयोजन में 28 हजार से अधिक लोग हुए शामिल 2डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम अपनी तरह का यह एक अनूठा अभियान है। जिसके तहत हर गांव में एक दिन में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है साथ ही स्वास्थ्य जांच, कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मान आदि गतिविधियां एक साथ आयोजित की जा रही है। जिला में सोहना खण्ड के 23 गांव, पटौदी खण्ड के 25 गांव तथा नगर निगम, गुरुग्राम क्षेत्र में 15 वार्ड में यह कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमूह को वर्ष 2047 में भारत को एक विकसित देश बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलवाई जा रही है।
बढ़ती जनभागीदारी से मिल रही कार्यक्रम को लोकप्रियता
भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को जिला में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए जिला प्रशासन बेहद संवेदी भाव से कार्यरत है। जिला में मंगलवार दोपहर तक 63 स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में अब तक 28,454 व्यक्तियों ने भागीदारी की है जिनमें पुरुषों की संख्या 14,713 व महिलाओं की संख्या 13,631 रही है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि गांव में जन जागरूकता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों तक पहुंच भी सुनिश्चित की जा रही है। जनभागीदारी को देखते हुए यह कार्यक्रम जिला में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। विकसित भारत-संकल्प यात्रा : 63 स्थानों पर हुए आयोजन में 28 हजार से अधिक लोग हुए शामिल 3
घर के पास योजनाओं का लाभ मिला, पात्र सुना रहे अपनी कहानी-अपनी जुबानी
  जिला में अब तक आयोजित हो चुके कार्यक्रमों में 208 महिलाओं का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस के कनेक्शन के लिए पंजीकरण किया गया है। वहीं सोहना खण्ड में 4426, पटौदी खण्ड में 5741 तथा नगर निगम, गुरुग्राम क्षेत्र में 3673 सहित कुल 13,840 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। साथ ही 5011 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाली 300 महिलाओं, 389 खिलाडिय़ों को सम्मान के साथ-साथ कार्यक्रमों में 910 प्रतिभाशाली विद्याॢथयों को सम्मानित भी किया गया। मनोहर सरकार की निरोगी हरियाणा योजना से स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलने से इस कार्यक्रम को भरपूर जनसमर्थन भी मिल रहा है। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने वाले पात्र अपनी कहानी-अपनी जुबानी सुनाकर योजनाओं की पहुंच धरातल तक सुनिश्चित होने का अनुभव बताकर दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page