Font Size
– केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सेक्टर 29 तथा उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला गांव अलीपुर से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का होगा प्रसारण, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सफल कहानी, केंद्र व हरियाणा
सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रसारण
-विकसित भारत के संकल्प की शपथ व ऑन द स्पॉट विभिन्न योजनाओं का मिलेगा भागीदारी करने वालों को लाभ
– डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों व अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम
गुरुग्राम, 29 नवंबर। ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद’ कार्यक्रम की गुरुग्राम जिला में 30 नवंबर से शुरुआत होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह गुरुवार की सुबह 10 बजे सेक्टर 29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर तथा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोहना खण्ड के गांव अलीपुर से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। भारत सरकार व हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आगामी जनवरी माह तक जारी रहेगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दो मोबाइल वैन (एक शहरी क्षेत्र व एक ग्रामीण क्षेत्र) प्रतिदिन दो वार्ड व दो गांव का दौरा करेंगी। यात्रा के पहले दिन मोबाइल वैन में लगी स्क्रीन से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का भी प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम में भारत व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म का भी प्रसारण किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी अपनी सफलता की कहानी भी सुनाएंगे। इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसके तहत विभिन्न विभागों की स्टाल भी लगाई जाएंगी ताकि लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का मौके पर भी लाभ दिया जा सके।
नगर निगम, गुरुग्राम में आगामी पांच दिन के कार्यक्रम
विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नगर निगम, गुरुग्राम क्षेत्र में 30 नवंबर की सुबह वार्ड 34 स्थित ओपन एयर थिएटर, सेक्टर 29, दोपहर बाद वार्ड 16 स्थित रामलीला ग्राउंड, मदनपुर गली नंबर तीन, शुक्रवार पहली दिसंबर की सुबह वार्ड तीन स्थित कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर 23, दोपहर बाद वार्ड चार बूस्टिंग स्टेशन डूंडाहेड़ा, दो दिसंबर की सुबह वार्ड छ: में कम्यूनिटी सेंटर सुखराली, दोपहर बाद वार्ड 15 में गीता भवन îन्यू कॉलोनी, तीन दिसंबर की सुबह वार्ड 17 में रैन बसेरा भीम नगर, दोपहर बाद वार्ड 14 में एमसीजी लैंड, नजदीक पार्षद कार्यालय देवी लाल नगर, चार दिसंबर की सुबह वार्ड नंबर 18 सिद्देश्वर मंदिर नजदीक सोहना चौक, दोपहर बाद वार्ड नंबर 21 में कम्यूनिटी सेंटर फिरोज गांधी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सोहना खण्ड में आगामी पांच दिन के कार्यक्रम
गुरुग्राम जिला के ग्रामीण क्षेत्र में सोहना खण्ड से 30 नवंबर को यह यात्रा आरंभ होगी। पहले दिन 30 नवंबर की सुबह गांव अलीपुर, दोपहर बाद सहजावास, पहली दिसंबर की सुबह बहल्पा, दोपहर बाद खेड़ला, दो दिसंबर की सुबह अभेपुर, दोपहर बाद गढ़ी बाजीदपुर, तीन दिसंबर की सुबह दोहला, दोपहर बाद खरोडा, चार दिसंबर की सुबह रहाका व दोपहर बाद गांव निमोठ में यात्रा पहुंचेगी।