– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मारूति प्लांट में लगे विशेष कैंप का किया निरीक्षण
– शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कैंप लगाए गए
गुरुग्राम, 07 नवंबर। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला की शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों व औद्योगिक इकाईयों में भी विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को मारुति के गुरुग्राम स्थित प्लांट में जारी विशेष कैंप का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कैंप का निरीक्षण करते हुए मारुति के कामगारों से अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने की अपील की। साथ ही परिवार में 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके बच्चों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व होता है। मताधिकार की पात्रता पूरी करने वाले सभी को अपना मत अवश्य बनवाना चाहिए। लोकतंत्र में हर एक वोट की अपनी ताकत होती है, जिसमें हम सभी को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए तथा समाज के सभी वर्गों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार त्रुटि रहित फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए जिला में नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने व पुराने मतदाता की आपत्तियों व दावों के अनुरूप संशोधन के लिए विशेष अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि आमजन को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें साथ ही यदि किसी परिवार में किसी सदस्य का निधन हो गया है तो वे वोटर लिस्ट से उनका वोट कटवाएं। जिससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में आसानी होगी।
अभियान के तहत नवंबर व दिसंबर माह में विशेष तिथियां निर्धारित
तहसीलदार (निर्वाचन) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पहली जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर शनिवार 09 दिसंबर, 2023 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी अवधि में 4 व 5 नवंबर 2023 तथा 2 व 3 दिसंबर 2023 शनिवार व रविवार को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर एएलसी कुशल कटारिया, मारूति के प्लांट हेड विनय रस्तोगी, आईआर वरूण व ईएमआर अतुल यादव सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।